देश :आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा उद्भव -कंगना

SHARE:

देश/डेस्क

मुंबई बीएमसी द्वारा कि गई कंगना रनौत के कार्यालय पर तोड़ कर के बाद पूरे देश में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ चुका है ।मालूम हो कि अपने मुंबई आवास पहुंचने के बाद पहले ट्विटर पर कंगना ने तोड़ फोड़ का वीडियो जारी किया और उसके बाद उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उद्भव ठाकरे तुमने जो किया वो ठीक किया आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा ।कंगना ने कहा कि उनके कार्यालय को जिस तरह से तोड़ा गया है उसके बाद उन्हें कश्मीर की स्थिति याद आ रही है ।उन्होंने कश्मीर पर फिल्म बनाने की बात भी कही है

बता दे की कंगना आज दोपहर करीब 3 बजे मनाली से मुंबई पहुंची है उससे पूर्व ही बीएमसी द्वारा उनके कार्यालय पर बुरी तरह से तोड़ फोड़ किया गया और फर्नीचर तक जो नष्ट कर दिया गया ।जिसके बाद देश भर में यह सवाल उठाया जा रहा है कि अगर कुछ ग़लत निर्माण था तो तोड़ फोड़ की इतनी जल्दी बाजी क्यो की गई ।

बीएमसी द्वारा कि गई करवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी निंदा की है और कहा कि अगर कोई सच बोल रहा है तो उसकी बात सुनने की जगह पर इस तरह की तोड़ फोड़ की जा रही है ।वहीं मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने भी इस कृत को निंदनीय करार दिया है साथ हो अभिनेता अनुपम खेर सहित अन्य लोग भी बीएमसी के इस कृत की आलोचना कर रहे है ।

बीएमसी द्वारा कि गई करवाई के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ चुका है और सीएम उद्भव ठाकरे एवं एनसीपी प्रमुख शरद पवार बैठक कर रहे है ।बता दे कि शरद पवार ने भी बीएमसी की करवाई को अनुचित करार दिया है ।फिलहाल आने वाले समय में इस मामले को लेकर राजनीति और गरमा सकती है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई