विजय कुमार साह की रिपोर्ट
टेढ़ागाछ प्रखड के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत सुहिया स्थित में बना उपस्वास्थ्य केंद्र खण्डहर में तब्दील है।वर्षों से यह उपस्वास्थ्य केंद्र महज शोभा की वस्तु बनी हुई है।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 में अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रीय विकास योजना के तहत 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हुआ है,लेकिन निर्माण के बाद से अबतक यहां कोई विभागीय संबंधित अधिकारी नहीं पहुचें हैं,जबकि कागजी मामले में निर्माण से जुड़ी जानकारी विभाग के अभियंता, संवेदक के हित में दे भी दिए होंगे।

फिर भी विभाग अबतक इस उपस्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवा चालू कराने का कोई पहल करते नहीं दिख रही है। गौरतलब है कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को लेकर काफी सक्रीय है,लेकिन सिस्टम बिल्कुल भ्रष्ट है।भ्रष सिस्टम के कारण सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है!जानकर सूत्रों के अनुसार विगत 6 वर्षों से उपस्वास्थ्य केन्द्र वीरान पड़ा हुआ है,यहाँ कोई संबंधित अधिकारी कभी नहीं आते हैं,जैसे मानो इस भवन से विभाग को कोई सरोकार नही है!
यहां तक कि भवन निर्माण के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के भीतर के कमरे में दो अलग-अलग शौचालय का निर्माण करना था, लेकिन एक भी शौचालय व स्नान रूम का निर्माण नहीं कराया गया है,फिरभी कोई देखने वाला नहीं है!जहां सरकार बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना चाहती है,वहीं टेढ़ागाछ में उपस्वास्थ्य केन्द्र वीरान पड़ा हुआ है!टेढ़ागाछ प्रखण्ड के लगभग सभी उपस्वस्थ्य केन्द्र भूत बंगले में तब्दील हो गया है!





























