बीएमसी ने कंगना के कार्यालय पर चलाया बुलडोजर
मेरे घर में अवैध निर्माण नहीं :कंगना
फासीवाद का यह चेहरा देख लो :कंगना
राजेश दुबे
अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय में आज बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को लेकर तोड़ फोड़ की जा रही है ।मालूम हो कि बीएमसी ने आनन फानन में कंगना के ऑफिस में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया है ।जिसपर कंगना ने ट्वीट कर उद्भव सरकार को बाबर सेना करार दिया है ।

कंगना ने कहा कि मेरा ऑफिस राम मंदिर है और बाबर सेना उसे तोड़ने पहुंची है साथ ही उन्होंने कहा कि ये मंदिर फिर बनेगा ।मालूम हो कि कंगना द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उद्भव पर निशाना साधा था यही नहीं उन्होंने बालीवुड के माफिया कनेक्शन ,भाई भतीजावाद सहित कई मामलों को मुखरता पूर्वक उजागर किया ।जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने ना सिर्फ विधान सभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया । बल्कि आज आनन फानन में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया गया है ।जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है ।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ,कपिल मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के करवाई की निन्दा की है ।जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र हाई कोर्ट द्वारा आगामी 30 सितंबर तक किसी भी तरह की तोड़ फोड़ पर रोक लगाया है उसके बावजूद महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोर्ट कि भी अवमानना की जा रही है ।
वहीं कंगना ने भी बीएमसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर किया है ।जिसपर सुनवाई होनी है ।बता दे कि कंगना अभी मुंबई में नहीं है और वो दोपहर बाद तक मुंबई पहुंचेंगी ।

एक अकेली लड़की जो कि सच बोल रही थी ,उसके सच से सरकार इतना हिल गई कि इस तरह की करवाई करने लगी और नोटिस देने के 24 घंटे के अंदर सक्रिय हो कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया जो की आपात काल की याद दिलाता है ।यही नहीं यह उद्भव सरकार के आंतरिक डर को भी यह दर्शाता है कि शिव सेना कितनी डरी हुई है । जिसका खामियाजा आने वाले समय में उद्भव सरकार को उठाना पड़ेगा ।





























