बंगाल :केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

SHARE:

बंगाल/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल तृणमूल कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जुलूस पार्टी कार्यालय से शुरु होते हुए नक्सलबाड़ी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर खत्म हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर तृणमूल नेता , कार्यकर्ता व समर्थक सड़क पर उतरे ।

हालांकि नियमों को तोड़ने के आरोप का खंडन करते हुए तृणमूल नेताओं ने कहा जुलूस के दौरान सारे लोग मास्क पहने हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था। तृणमूल नेताओं ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि जान बूझ कर केन्द्र सरकार बंगाल को आर्थिक मदद से वंचित कर रही है।बंगाल के हिस्से के 58 हजार करोड़ रुपये कहां गए, इसका केन्द्र सरकार जवाब दे, केन्द्र जीएसटी के साथ बंगाल से अन्य राजस्व वसूल रहा है।

बावजूद इसके बंगाल का 58 हजार करोड़ रुपये हमें नहीं दिया जा रहा है। नक्सलबाड़ी प्रखंड – 2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथिवीस राय ने कहा केन्द्र सरकार राज्य सरकार को जीएसटी की राशि नहीं दे रही है । साथ ही राज्य सरकार पर रुपया कर्ज लेने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार बंगाल में आर्थिक संकट पैदा करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व निजीकरण के खिलाफ तृणमूल की रैली को आम जनता का पूरा समर्थन मिला । इस मौके पर अरुण घोष , वीरेन सरकार परिमल मजूमदार, विधुत दास अमित प्रसाद व काफी संख्या में कार्यकर्ता व आमलोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई