टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
आगामी पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।जिसमें अंचल अधिकारी शशि कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड पंचायती राजपदाधिकारी पीयूष चौधरी एवं सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि टेढागाछ में अंतिम चरण में पैक्स चुनाव होना है। जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। ब्लॉक मुख्यालय एवं कोऑपरेटिव बैंक में नाजीर रशीद काटने का कार्य शुरू हो गया है। 19 नवंबर से 21 नंबर तक नामांकन पर्चा दाखिल करने का कार्य किया जाएगा, 22 से लेकर 23 तक समीक्षा की जाएगी, 26 नवंबर को प्रत्याशियों का नाम वापसी का कार्य होगा, 3 दिसंबर को चुनाव होना है एवं 4 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में मतों की गिनती होगी।बीडीओ अजय कुमार ने बताया इसके लिए तैयारी चल रही है।टेढ़ागाछ में 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल के लिए दो काउंटर बनाए जाएंगे। जिसमें पांच पंचायत एक काउंटर में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे, दूसरे काउंटर में पांच पंचायत करेंगे। 25945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्होंने बताया कड़ी सुरक्षा एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर इस बैठक में कर्मी एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।