धान खरीद के 48 घंटे में किसानों के खाते में होगा भुगतान बीडीओ अजय कुमार
टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ में धान खरीद कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है।इसी के तहत टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ,अंचल अधिकारी शशि कुमार, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार एवं पैक्स अध्यक्ष मौकीत आलम ने टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पैक्स में धान खरीद को लेकर गोदाम का उद्घाटन किया।
बीडीओ अजय कुमार ने पैक्स अध्यक्ष को हर हाल में धान बेचने वाले किसानों के बैंक खाते में एसएफसी के माध्यम से 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि धान बेचने वाले किसानों का भुगतान एसएफसी के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खातों में किया जायेगा।पैक्स गोदाम में धान भंडारण को अच्छे तरीके से भंडारित करने का निर्देश दिया गया है ।
ताकि नमी के कारण पैक्स को नुकसान ना उठाना पड़े। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि धान खरीद की शुरुआत एक नवंबर से हो गया है। सभी चयनित पैक्स में शुक्रवार से खरीद कार्य प्रारंभ हो गया है।चयनित पैक्स में धान न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपये प्रति क्विंटल एवं धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। बीसीओ ने बताया कि टेढागाछ में 10 पौक्स का चुनाव होना है जिसकी तैयारी की जा रही है