किशनगंज /दिघलबैंक/मुरलीधर झा
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
उसी क्रम में रविवार को दिघलबैंक थाना कांड संo- 140/23 दिo 05/09/23 धारा 341/323/354बी /504/506/34IPC & 3(1) (r) (s) SC/ST ACT के प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप कुमार गणेश पे0 अघोरी लाल गणेश सा- टप्पू वार्ड 4 थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए उसे धर दबोचा । टीम में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के साथ साथ शंख राज कर्ण सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे
Post Views: 62