किशनगंज/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी : सिलीगुड़ी सेवा केंद्र की ओर से नक्सलबाड़ी चाय बागान के बांसबाड़ी में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन सामग्रियां वितरण किया गया है। इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।
लोगों से कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं सतर्क रहे जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए ।

आपलोग अगर जागरूक होगें, तो इस रोग का मुकाबला बड़ी आसानी से किया जा सकता है। बहुत से लोग बिना मास्क पहनकर इधर उधर घूम रहे हैं। जबकि अभी कोरोना काल में मास्क पहनना बेहद जरूरी है।
लोगों को मास्क पहनकर ही घर से निकलना चाहिए।नोवेल कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने लोगों से अपील की आप किसी भी अफ़वाहों पर ना जाए। खुद की सुरक्षा कीजिए और स्वच्छ रहिए। इस अवसर पर सिलीगुड़ी सेवा केंद्र के गणेश प्रधान, एमिल कुजूर, एसरील उपल, वाल्मीक बारला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।