किशनगंज/संवादाता
सीमावर्ती किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2098 पहुंच चुकी है ।जिला स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जिले में बीमारी से अभी तक 1733 लोग ठीक हो चुके है ।जबकि 353 सक्रिय मरीज है जिनका इलाज अभी चल रहा है ।
वहीं बीमारी से अभी तक जिले में 12 लोगो की मौत हुई है ।मालूम हो कि जिले में मरीजों के ठीक होने का दर 82.6% है ।मालूम हो कि किशनगंज शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 722 पॉजिटिव मरीज पाए गए गई ,जिनमे 604 लोग बीमारी को मात दे चुके है वहीं अभी भी 108 सक्रिय मरीज है जिनका इलाज चल रहा है ।वहीं जिले के सातों प्रखंडों में भी सक्रिय अभी मौजूद है ।

Post Views: 166