देश/डेस्क
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए और 971 मौतें हुईं है । स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 36,21,246 पहुंच चुकी है ।जिसमें 7,81,975 सक्रिय मामले, 27,74,802 लोग ठीक हो चुके हैं । मालूम हो कि मृतकों की संख्या बढ़ कर 64 हजार 469 पहुंच चुकी है ।
आईसीएमआर के अनुसार कल(30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए । जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।
Post Views: 179