बिहार : चुनाव प्रचार होगा खास ! वर्चुअल रैली के जरिए मतदाताओं को लुभाएंगे नेता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ग़रीबी और अशिक्षा का दंश झेल रहे बिहारी मतदाताओं को आभासी माध्यम से लुभाएंगे नेता

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

विधान सभा चुनाव के तारीख की घोषणा भले ना हुई हो । लेकिन सभी पार्टियों ने अपने अपने स्तर से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है ।इस बार का चुनाव प्रचार कुछ खास होने वाला है ।जिसे लेकर कल तक कंप्यूटर का ककहरा नहीं जानने वाले और ऑनलाइन प्रक्रिया का मज़ाक उड़ाने वाले भी अब वर्चुअल रैली की तैयारी में जुटे हुए है । ग़रीबी और अशिक्षा का दंश झेल रहे बिहारी मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओ ने कमर कस लिया है ।

गौरतलब हो कि कोरोना की वजह से पब्लिक मीटिंग पर रोक लगाई गई है ।इसलिए आभासी माध्यम से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश पार्टी नेताओं के द्वारा कि जाएगी । मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार 6 सितम्बर से वर्चुअल रैली करने वाले है ,वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 1 सितम्बर से 21 सितम्बर तक वर्चुअल रैली करके मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करेंगे ।

आरजेडी भी वर्चुअल रैली की तैयारी में जुट चुकी है । जबकि बीजेपी ने पूर्व से ही तैयारियां आरंभ कर दी थी और कह सकते है कि बीजेपी के नेता अब इस क्षेत्र में परिपक्व हो चुके है ।लेकिन कोरोना और बाढ़ की विभीषिका झेल रहे मतदाता कितने संतुष्ट होते है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । फिलहाल मतदाताओं में वर्चुअल रैली को लेकर जिज्ञासा बढ़ चुकी है और मतदाता वर्चुअल रैली के आरंभ होने का इंतजार कर रहे है ।

बिहार : चुनाव प्रचार होगा खास ! वर्चुअल रैली के जरिए मतदाताओं को लुभाएंगे नेता