किशनगंज : करमा पूजा का हुआ विसर्जन,पारंपरिक नृत्य और गीत पर झूमे आदिवासी युवा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड करमा पूजा कमिटी की ओर से फूलबाड़ी खाललाइन मैदान में करमा पूजा का विसर्जन किया गया। फ़ांसीदेवा व खोरीबाड़ी क्षेत्र में करमा पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। क्षेत्रों में लोग करमा-धरमा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा- अर्चना की।

सभी अखड़ों में प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना की गई। साथ ही, बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए करम की डाल व काशी के फूल को रखकर पूजा की।

मौके पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की प्रगाढ़ता एवं प्रकृति बचाने संबंधी गीत भी गाए । आज रविवार को ढोल- नगाड़ों की थाप पर लोग झुमते-गाते करम डाल एवं करमा-धरमा की प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन के लिए काफी संख्या में निकले लोग पारंपरिक गीतों पर नृत्य करते दिखे।

आदिवासी बालिकाओं ने करम करम कहले आयो, करम का दिन कैसे आवे, अषाढ़-सावन बीत गेला रे समेत अन्य गीतों पर नृत्य पेश कर समा बांध दिया। इसके बाद तालाब पहुंच कर करम की डाली को विसर्जित किया गया।

कार्यक्रम में आदिवासी विकास परिषद के खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष राधा मुंडा, सचिव पीटर उरांव, एडवाइजर हान्द्रु उरांव, सुंदर लाल इक्का, सहदेव टोप्पो, तर्सूस इक्का सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

किशनगंज : करमा पूजा का हुआ विसर्जन,पारंपरिक नृत्य और गीत पर झूमे आदिवासी युवा