चार पुलों का विधायक ने किया शिलान्यास.
अररिया /बिपुल विश्वास
*बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना नावार्ड के तहत लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के हलहलिया,अड़ाहा और तिरसकुंड पंचायत में चार अलग अलग स्थानों पर निर्माण होने वाले तीन उच्च स्तरीय पुल का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

इस क्रम में हलहलिया पंचायत के हलहलिया से मंडल टोला पथ के चैनेज 03 किलोमीटर पर 04 करोड़ 21 लाख 27 हजार रुपये के लागत से निर्माण होने वाले 36 मीटर लंबा उच्च स्तरीय पुल का व उक्त योजना के तहत ही हलहलिया से मंडल टोला पथ चैनेज 04 किलोमीटर हलहलिया प्राइमरी स्कूल के पास 04 करोड़ 23 लाख 53 हजार 505 रुपये की लागत से निर्माण होने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का व तिरसकुंड पंचायत के समीप से होकर बहने वाली परमान नदी की सहायक ओड़लाहा धार पर मंगला चौक से मुस्लिम टोला पथ के चैनेज 0.100 किलोमीटर पर 03 करोड़ 32 लाख 27 हजार रुपये की लागत से निर्माण होने वाले 36 मीटर लंबा उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का विधायक ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा अब इस पुल के बन जाने से आवागमन में आसानी होगी. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुल निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो. इसका संवेदक व संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता व अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें.
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही वे बर्दास्त नहीं करेंगे. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई कराया जायेगा।चार पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। इस पुल के निर्माण की मांग काफी दिनों से इस क्षेत्र के लोग कर रहे थें।