पटना/डेस्क
बिहार पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए 50 साल की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पुलिस कर्मियों की छटनी करने वाली है ।जिसका विरोध पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा किया गया है ।मालूम हो कि संघ ने पत्र लिख कर पुलिस महानिदेशक को विरोध जताया है ।
प्रदेश अध्यक्ष मृतुन्जय कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार के वर्तमान सरकार से ऐसे तुगलकी फरमान की उम्मीद नहीं है ।श्री सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के अनिवार्य सेवा निवृति आदेश को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए साथ ही कहा कि यह आदेश सरासर अव्यवहारिक और अन्यायपूर्ण है जिसका विरोध संघ करती है ।




























