Search
Close this search box.

किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, हिट एंड रन मामले के निपटारे सहित अन्य निर्देश दिए गए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन के मामले में पीड़ित व मृतक के आश्रित/परिजन के जीआईसी के पास लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निदेश दिया गया।
अब हिट एंड रन के 40 मामले में से 36 मामले का निपटारा हो चुका हैं अब सिर्फ चार मामले बचे हैं इसको भी जल्द से जल्द निपटाने का निदेश दिया गया।


उन्होंने निदेश दिया की चेक पोस्ट पर लगे बेरिकेट को जल्द नवीकरण कर स्टीकर लगा दिया जाए ताकि रात में ठीक से दिखाई दे।


उन्होंने निर्देश दिया की चौक – चौराहे के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि लगाने का कार्य किया जाए ताकि दुर्घटना को बचाया जा सके।


किशनगंज जिला अन्तर्गत वैसे स्थान जहाँ सड़क दुर्घटना सतत रूप से घटित होती रहती है, वैसे स्थलों को वलनरेबल स्पॉट के रूप में चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष किशगनंज निदेशित किया गया। इस हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज को सतत् अनुश्रवण कर जिलान्तर्गत वलनरेबल स्पॉट की सूची उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।


इसके आलोक में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 04 (चार) टीमों का गठन किया गया एवं किशनगंज जिले के विभिन्न वलनरेबल स्पॉट को चिन्हित करवाते हुए सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।


बता दें कि 1 अप्रैल को देर शाम हलीम चौक के पास सड़क दुर्घटना का मामला संज्ञान में आया था इसके मद्देनजर दुर्घटना संभावित क्षेत्र को जल्द पहचान करने का निदेश दिया गया था। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, किशनगंज प्रवीण कुमार को निदेश दिया गया था कि शहर में दुर्घटना संभावित सड़कों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए।


शहरी क्षेत्रों में यातायात नियंत्रित करने हेतु सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यकता अनुसार चौक चौराहों पर लोहे से बनी ट्रॉली जिसपर “सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन” अंकित कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके आलोक में जिला परिवहन कार्यालय, किशनगंज द्वारा 12 (बारह) लोहे से बनी ट्रॉली जिसपर “सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन” अंकित है, यातायात प्रभारी को उपलब्ध कराया गया है।

किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, हिट एंड रन मामले के निपटारे सहित अन्य निर्देश दिए गए

× How can I help you?