किशनगंज नगर परिषद हुआ हाई टेक,घर बैठे अब नगर वासी करेंगे टैक्स का भुगतान

SHARE:

नगर परिषद क्षेत्र में स्थित सभी घरों का होगा सर्वे ।देखे पूरी खबर 

किशनगंज/प्रतिनिधि

होल्डिंग टैक्स का भुगतान स समय हो उसके लिए नगर परिषद के द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है ।किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में आज से  डिजिटल हाउस होल्डिंग एसेसमेंट प्रारंभ की गई है । मालूम हो की ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स की विधिवत शुरुआत मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने अपने आवास एवं आसपास के घरों का सेल्फ एसेसमेंट कर किया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोसी एजेंसी के द्वारा नगर परिषद के प्रत्येक घर का मूल्यांकन एवं पूर्व के होल्डिंग टैक्स से मिलान कर टैक्स की राशि तय की जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया की अब बारकोड के द्वारा खुद ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा किया जा सकेगा ।

जिससे टैक्स का समय पर लोग भुगतान कर पाएंगे साथ ही टैक्स की चोरी भी रुकेगी ।वही पार्षद सुशांत गोप ने कहा की यह सराहनीय कदम है ।इस मौके पर सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई