खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत – नेपाल व बांग्लादेश सीमा से घिरे इलाकों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस , एसटीएफ एवं एसएसबी के द्वारा लगातार मादक पदार्थों का सेवन करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । बावजूद इसके धंधे पर विराम नहीं लग रहा है । ताजा मामला जहां भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ ( मॉर्फिन ) के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवींद्र बर्मन (26) व लक्ष्मीराम सोरेन (40) हैं।रवींद्र बर्मन खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौड़सिंहबस्ती का रहने वाला है और लक्ष्मीराम सोरेन खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बकटरवीटा ,रंगाली का रहने वाला है।
मिली जानकारी अनुसार एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत – नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी ट्रैफिक मोड़ से दो व्यक्ति को पकड़ा। इसके बाद दोनों को तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 205 ग्राम मॉर्फिन बरामद हुआ।इसके बाद एसएसबी ने मॉर्फिन को जब्त करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जब्त मॉर्फिन व पकड़े गए दोनों व्यक्ति को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया।