Search
Close this search box.

KishanganjNews:पुलिस ने टॉप टेन अपराधी हारुण को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है। मालूम हो की पुलिस ने हारून रशीद को पूर्णिया जिले के रौटा से गिरफ्तार किया है।किशनगंज एवं अररिया जिले के आधे दर्जन से अधिक थाने में इसके विरुद्ध मामला दर्ज था ।

एसपी सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाहदुरगंज थाना क्षेत्र के चुनामारी में कमल प्रसाद सिंह पें.स्व.दिगम्बर प्रसाद सिंह के यहा 2021 में अज्ञात अपराधियों के द्वारा डकैती मामले बाहदुरगंज थाना कांड 51/21/दिनांक 20-2-2021 धारा 395/397/412भा.वि.सं. अज्ञात अपराधियों पर कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था ।

इस कांड की अप्राथमिकी अभियुक्त हारूण उर्फ हारूण रशीद उम्र 43 वर्ष पें. नाजिर सा.कुंजरी थाना पलासी जिला अररिया के विरूद्ध फरार दिखाते हुए उक्त कांड में इनके विरुद्ध आरोप-पत्र-348/23 दिनांक 3-10-23 को समर्पित किया गया था।फरार चल रहें इस अपराधी के गिरफ्तारी का प्रयास लगातार जारी था।


एसपी ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त प्रयास में नंदीनिया थाना रौटा जिला पुर्णिया से वांछित अपराधी हारूण रशीद को गिरफ्तार किया गया ।
इस कार्यवाही में सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार,परि. पु.अ.नि.प्रिस कुमार, बाहदुरगंज, एसटीएफ की टीम पटना एवं डीआई यू टीम शामिल थी ।

KishanganjNews:पुलिस ने टॉप टेन अपराधी हारुण को गिरफ्तार कर भेजा जेल

× How can I help you?