किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद
बिहार का दार्जिलिंग कहा जाने वाला सीमावर्ती किशनगंज जिला इन दिनों आसमान से आग उगल रहा है। भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे है । मई महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।गर्मी की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है। विद्यालय जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत बहादुरगंज द्वारा अलग अलग चौक चौराहों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है ताकि राहगीरों को राहत प्रदान किया जा सके। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया की एलआरपी चौक , सेंट्रल बैंक चौक बहादुरगंज में नसीम किराना दुकान के पास,झांसी रानी चौक में ट्रैफिक कर्मी के हवाले ,झांसी रानी चौक चौराहा में बने चबूतरा में, रेजिस्त्री आफिस के पास अंजार पान दुकान के बगल में,हॉस्पिटल चौक में आलोक किराना दुकान के सामने,शिव मंदिर चौक में जयदेव के सामने,अली हसन चौक में कफील पान दुकान वाला के सामने,नगर कार्यालय के सामने कदम पेड़ के नीचे पानी की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने कहा की आगे अगर जरूरत पड़ी तो और भी जगहों पर व्यवस्था की जायेगी ।वही नगर परिषद की इस पहल की लोग सराहना करते दिखे ।





























