एसएसबी जवानों ने106.49 ग्रामब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एसएसबी 19वी बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 106.49ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । “डी” समवाय नावडूबा, “एफ” समवाय पाठामारी के एस.एस.बी. के जवानों तथा बिहार पुलिस (थाना ठाकुरगंज) के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक उप-निरीक्षक, श्यामल कुमार दास की अगुवाई में विशेष गश्तीदल तैयार किया गया । और विशेष गश्ती दल द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 112 से लगभग 9.5 किमी. (भारत की ओर) महानंदा ब्रिज के समीप समय लगभग 1700 बजे दो व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल के साथ 106.49 ग्राम संभावित, ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।

एसएसबी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की दोनों तस्करों को खरना गाँव की ओर से आते जवानों ने देखा और गश्ती दल पर नजर पड़ते ही दोनों तस्कर अपनी मोटसाइकिल छोड़ कर भागने लगे, जिन्हें जवानों द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया गया जिसके बाद जब तलाशी ली गई तो उनके पास से तलाशी लेने पर 106.49 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान ज़ाहिद, उम्र 28, पिता-जाकिर, निवासी ग्राम- गोरिहाट, डाकघर- तयापुर, पुलिस थाना- पोथिया, जिला- किशनगंज और कुर्बान उम्र 28, पिता-अख्तर, निवासी ग्राम- छूछीबारी, डाकघर- तैयबपुर,
पोठिया के रूप में हुई है ।एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करों को अग्रतर कारवाई के लिए ठाकुरगंज थाना के सुपुर्द कर दिया है।

एसएसबी जवानों ने106.49 ग्रामब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार