सुपौल।सोनू कुमार भगत
रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा छातापुर प्रखंड मुख्यालय से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी | व्यापक रूप से सजा सावरा रथ पर भगवान श्री राम मैया सीता तथा लक्ष्मण और हनुमान के वेश भूषा में मौजूद श्रद्धालु गण शामिल हुए।
वहीं इस शोभा यात्रा में
बजरंग दल समेत विश्व हिंदू परिषद के सदस्य समेत आमजन भाग लिये। उत्साहित सदस्यों द्वारा इस दौरान बाइक जुलुस भी निकाली गयी । चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच
विहिप के जिलामंत्री मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में
शोभा यात्रा छातापुर के डहरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्थित स्टेट हाइवे 91 से भगवा ध्वज व पताका के साथ भीमपुर थाना के समीप स्थित एनएच 57 होकर
बलुआ बाजार तक शांति विधि व्यवस्था में निकली ।
वही स्थानीय कई श्रद्धालु ने भी इसमें शामिल होकर शोभा यात्रा को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई। शोभा यात्रा में शामिल दल और परिषद के कार्यकर्ता प्रभु श्री राम के जयकारें लगाते हुए डहरिया से होकर ब्लॉक चौक, छातापुर, जीवछपुर आदि स्थानों के मंदिरों में माथा भी टेंका | शोभा यात्रा के दौरान राम नाम के जयकारें से क्षेत्रीय माहौल भक्तिमय दिन भर बना रहा । दोपहर के 12 बजे से निकली शोभा यात्रा 3 बजे तक क्षेत्र के बिभिन्न मार्गो का भ्रमण किया |
वही शोभा यात्रा शुरू होने से पूर्व डहरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार्यकर्ताओं ने रामभक्तों को संबोधित करते हुये विहिप के जिलामंत्री श्री यादव ने
कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श और उनके जीवनी से भक्तों को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम पिता की आज्ञा के पालन को लेकर वनवास भी गये। जबकि मानव कल्याणार्थ कई सदकार्य किये। इधर, सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रीय दिखे |
शोभायात्रा के आरंभ होने के क्रम में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार पहूंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साथ चल रहे थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ कुमार राकेश, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अलावे पुरुष एवं महिला पुलिस बल शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा में जिला सहमंत्री गुड्डू कुमार, जिला सह संयोजक आलोक कुमार, जिला गौरक्षा प्रमुख बमबम सोनी, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखंड मंत्री फुलकुमार, प्रखंड संयोजक गोलू कुमार, विकास, राहूल, सोनू कुमार, रूपेश कुमार, दीपक कुमार, शालीग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, गौरीशंकर भगत, बसंत मुखिया, गुंजन भगत, बिनोद सहनी आदि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम भक्त शामिल हुए | जबकि विधि व्यवस्था को लेकर चौक चौराहे समेत शोभा यात्रा में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी। वही, महिला पुलिस बलों की प्रतिनयुक्ति की गयी थी। इधर, शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त भी जगह जगह शामिल होते दिखे।