Search
Close this search box.

किशनगंज:बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा, जिले में 12 चलंत मतदान केंद्र का किया गया गठन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत दिनांक 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान की तिथि निर्धारित है .जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह  – जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिक एवं 40% से अधिक दिव्यांगजन मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है।

 जिलाधिकारी श्री सिंगला ने बताया कि इसके लिए सभी प्रखण्डों में कुल 12 चलंत मतदान केन्द्र का गठन किया गया है। यह सभी मतदान दल दिनांक 19 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को घर – घर  जाकर उन सभी चिन्हित मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करायेगें। 

गौरतलब है कि इस जिले में ऐसे चिन्हित वरिष्ट नागरिक की संख्या 163 एवं दिव्यांगजन की संख्या 44 है जिन्होंने पूर्व में Form 12 D के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा का अनुरोध किया था। इन मतदाताओं का Form 12 D, सभी प्रखण्ड के सहायक निर्वाची प्रबंधक के द्वारा BLO के माध्यम से वितरण किया गया था। तत्पश्चात चारों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में पोस्टल बैलट निर्गत किया गया है।

किशनगंज:बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा, जिले में 12 चलंत मतदान केंद्र का किया गया गठन 

× How can I help you?