किशनगंज /प्रतिनिधि
जेडीयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला से उनके कार्यालय में मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। श्री आलम ने बताया की दिघलबैंक प्रखंड के नेपाल से सटे पंचायतों में नेपाल से आए हाथियों के झुंड द्वारा जान व माल, ख़ासकर मक्का फसलों को काफी क्षति पहुंचाया जा रहा है।जिसे लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत करवाया गया।
वही जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिनका घर या फसल का नुक़सान हुआ है वो विविध प्रपत्र में आवेदन वन विभाग को जमा करें।वन विभाग द्वारा क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।वही श्री आलम ने कहा की किशनगंज जिले में ई – ग्राम स्वराज अन्तर्गत मात्र 09 वेंडरों का चयन किया गया है जो कि ना काफी है। जबकि अन्य जिलों में 100 के लगभग वेंडरों का चयन किया गया है। सिर्फ 09 वेंडरों से 125 पंचायतों में काम संभव नहीं है।वही जिला पदाधिकारी ने फिर से अधिक संख्या में वेंडरों के चयन का निर्देश दिया है।साथ ही इसके अतिरिक्त अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई।






























