नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने मानवता की मिसाल की पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज

ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है ।दरअसल बुधवार को  ठाकुरगंज थाना के नीचे ढलान में रात 9 बजे एक चार चक्का वाहन और बाईक में जोरदार टक्कर हो गई । हादसे में मोटर साईकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल तैयबपूर से ठाकुरगंज आ रहे थे ।

जहा मोटरसाइकिल चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ देख कर उन्होंने बिना वक्त गंवाए घायल युवक को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहा युवक का इलाज तुरंत शुरू होने से उसकी जान बच गई ।

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना  अध्यक्ष मकसूद अशरफी भी अस्पताल पहुंचे और घायल के परिजनों को सूचित किया गया। घायल युवक की पहचान सखुआ डाली पचायत के हाड़ी भिट्ठा निवासी सुपल टुड्डू उम्र 25 साल के रूप में हुई है। घायल की स्थिति फिलहाल ठीक है और वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने मानवता की मिसाल की पेश