Search
Close this search box.

फारबिसगंज में अज्ञात महिला का शव नहर से बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज में बुधवार को अहले सुबह एक अज्ञात महिला का शव नहर में मिला है. महिला का शव भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा वार्ड संख्या 13 में 24 आरडी पुल के नीचे मिला. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया की
खेत में काम कर लौट रहे ग्रामीणों ने जब सुबह में इसे देखा तो ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी.

फारबिसगंज थाना पुलिस को नहर में आरडी पुल के पास महिला के शव होने की जानकारी दी गई. एसआई राजा बाबू के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और मामले की जांच में जुट गई.शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.मृतक महिला की उम्र करीबन पचास साल के आसपास है. फारबिसगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस मौके पर पहुंचे राजद के जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,मुखिया प्रतिनिधि रियाज अहमद, मो.रहमान, मो.असफल, मो. मुस्तकीम,शंकर विश्वास सहित ने बताया कि महिला का शव नहर में देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई.महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है और अगल बगल के गांवों में पता लगाया जा रहा है कि किस महिला का शव है.

मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका व्यक्त की कि महिला की मार कर शव को रात में नहर में फेंका गया है.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फारबिसगंज पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

फारबिसगंज में अज्ञात महिला का शव नहर से बरामद,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?