Search
Close this search box.

एनआईए ने दालखोला से 16 लोगो को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:बंगाल के दालखोला से एनआईए ने 16 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गौरतलब हो की बीते साल 30 मार्च को दालखोला के तजमुल चौक पर रामनवमी जुलूस पर हमला किया गया था.आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।मालूम हो की घटना में राज्य पुलिस ने 162 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. 27 अप्रैल को हाई कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दे दिया.

एनआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उस जांच में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफरोज आलम,मो अशरफ,इम्तियाज आलम,इरफान आलम,कैशर,नुरुल हुदा,मो पप्पू ,मो सुलेमान,मो सर्जन, वशीम,सलाउद्दीन,जन्नत आलम,विक्की,मो तनवीर शामिल है ।गिरफ्तार सभी आरोपी दालखोला के रहने वाले है ।एनआईए के द्वारा मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है ।

एनआईए ने दालखोला से 16 लोगो को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप

× How can I help you?