तकिया गावं में दो दिवसीय संतमत सतसंग का हुआ आयोजन,भक्तों की उमड़ी भीड़

SHARE:

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के तकिया गावं में दो दिवसीय जिला राष्ट्रिय संतमत सतसंग का 23 वा वार्षिक अधिवेशन आज से प्रारम्भ हो गया. जहां इस अधिवेशन हेतु महर्षि योगानंद बाबा, नारायण बाबा, गुरु प्रसाद बाबा, विनेश बाबा पधारे हैं.वहीँ प्रवचन को सुनने हेतु भक्तों कि भीड़ उमड़ पड़ी.


वहीँ संदर्भ में जानकारी देते हुए कमिटी कार्यकर्ता चमन लाल, महेश लाल, रविंद्र साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि समेश्वर पंचायत स्तिथ तकिया गावं में प्रत्येक पांच वर्ष के उपरांत ये आयोजन किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरिके से किया गया है. जहां कमिटी कि ओर से भक्तों के आगमन से लेकर बैठने कि समुचित व्यवस्था कि गयी है.


वहीँ उन्होंने बताया कि उक्त दो दिवसीय अधिवेशन में दो पहरों में आये हुए संतों के द्वारा प्रवचन एवं सतसंग का आयोजन भी किया जा रहा है. जहां प्रवचन एवं सतसंग से पुरे गावं में भक्ति का माहौल व्याप्त है.

सबसे ज्यादा पड़ गई