अररिया :डीएम की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


जिला पदाधिकारी, श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में विधि व्यवस्था संधारण एवं सरस्वती पूजा-2024/शब-ए-बरात तथा निर्वाचन से संबंधित कार्यों की सभी जिला स्तीरय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन भी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विवि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों, हुड़दंगियों एवं अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें।निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग का सत्यापन संबंधित थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी संयुक्त रूप से कर लेंगे। खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहाँ मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाया जाय। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं सरस्वती पूजा को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है, जिसमें दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि अररिया अनुमंडल में चिन्हित स्थलों/थाना क्षेत्र एवं गश्ती दल मिलकर कुल 47 तथा फारबिसगंज अनुमंडल में कल 76 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय अररिया स्थित दूरभाष सं० 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के प्रभार में मंजूला कुमारी व्यास, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०, अररिया रहेंगी। साथ ही रोस्टर के अनुसार दिनांक 13.02.2024 के अपराह्न से 15.02.2024 तक के लिए पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्त्ति की गई है।

वहीं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष अररिया दूरभाष सं० 06453-222070 एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, फारबिसगंज 06455-295202 पर कार्यरत रहेगा। सम्पूर्ण जिला के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में श्री राज मोहन झा, अपर समाहर्त्ता, अररिया एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अररिया रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल क्षेत्र के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अररिया :डीएम की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश