किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति एवम् जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।
डीएम के द्वारा बैठक में हिट एंड रन के मामले को जल्द निपटारा करने हेतु निर्देश दिया गया।वही जाम की समस्या से निदान हेतु रूट लाइनिंग की व्यस्था करने निदेश दिया गया।
साथ ही डे मार्केट स्थित सब्जी मंडी को रुईधासा पुल के निचे शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।बैठक में डीएम ने शहरी क्षेत्र में ई-रिक्सा की गिनती करके उसको चिन्हित करने की बात कही ताकि जाम की समस्या को नियंत्रित किया जा सके ।वही खनन टास्क फोर्स की बैठक में खनन के उद्गम स्थल से वाहनो का रूट चार्ट बनाने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग, खनन विभाग, एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संगठित प्रयास कर अवैद्य खनन की जाँच करते हुए कारवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान खनन विकास पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा दिए गए राजस्व वसूली के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, खनिज विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।



























