एसएसबी जवानों ने 11 मवेशियों को किया जब्त, युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

भारत नेपाल सीमा स्थित एसएसबी कैम्प पेकटोला के जवानों ने शुक्रवार को 11 मवेशियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 154 के पास गश्ती के दौरान आरोपी युवक को सीमा पार से लाए जा रहे मवेशियों के साथ अपने कब्जे में ले लिया। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सुबह एएसआई कपिल देव,कांस्टेबल गनौरी प्रसाद, प्रवीर राय, प्रमोद कुमार, भोला गिरी, सतीश कुमार, जगदीश राय , रजनीशकांत रंजन एवं अन्य गश्ती दल को सीमा पर गश्त के लिए भेजा गया था।

तभी 10:30 बजे सीमा पार से मवेशियों को लेकर आ रहे युवक को पकड़ा गया।आरोपी युवक की पहचान भोरहा निवासी ब्रह्म लाल यादव के पुत्र मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू के रूप में की गई है । टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि एसएसबी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसएसबी जवानों ने 11 मवेशियों को किया जब्त, युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

error: Content is protected !!