पौआखाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज/पौआखाली/रणविजय

पौआखाली नगर पंचायत के मेला मैदान में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। शिविर में मुख्य रूप से भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव बलदेव पुरुषार्थ के अलावे डीएम के ओएसडी जफर आलम एएसडीएम साकेत सुमन सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

अपने संबोधन में संयुक्त सचिव बलदेव पुरुषार्थ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आपसबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं जिनमें पीएम आवास योजना,उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना, वित्तीय लोन, मुद्रा लोन, मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड, पेंशन योजना, नाबार्ड से संचालित योजनाएं, सुकन्या योजना इत्यादि योजनाएं शामिल है जिन्हे आपतक पहुंचाने में जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की अहम भूमिका है।

भारत को समृद्ध और विकसित बनाने के संकल्प के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को आपतक पहुंचना केंद्र सरकार का लक्ष्य है। शिविर में नगर विकास एवम आवास विभाग के अलावे एसबीआई,सेंट्रल बैंक, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, चिकित्सा सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थें। शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी रित्विक कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबुनसर, वार्ड पार्षद नफीस आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दास, असलम आजाद, अबूजर गफ्फारी, हाफिज साजिद, हनीफ आलम इत्यादि अन्य मौजूद थें।