Search
Close this search box.

एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) कोलकाता ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का लिया जायजा , कड़ी निगरानी का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खगड़ा सेक्टर हेडक्वार्टर में गर्मजोशी से किया गया स्वागत

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बुधवार को, तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर, सुश्री सोनाली मिश्रा, आईपीएस, एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) कोलकाता, सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ, खगरा कैंप, किशनगंज में श्री सी डी अग्रवाल, कार्यवाहक महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के साथ पहुंचीं। इस मौके पर श्री ईश औल, डीआइजी, सेक्टर बीएसएफ किशनगंज ने अन्य वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों की उपस्थिति में एडीजी बीएसएफ (पश्चिमी कमान) का स्वागत किया।

डीआइजी श्री ईश औल ने चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीति पर विस्तृत प्रस्तुति दी । एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने सेक्टर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचालन और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की और सेक्टर बीएसएफ किशनगंज की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान, एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने महत्वपूर्ण परिचालन निर्देश जारी किए और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

इसके बाद, एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने सेक्टर मुख्यालय, किशनगंज और संयुक्त अस्पताल, किशनगंज के परिसर क्षेत्र का दौरा किया और संयुक्त अस्पताल में भर्ती सीमा प्रहरियों से मुलाकात की और उन्हें फल भेंट किए। तत्पश्चात भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के लिए रवाना हुए और सबसे पहले 72 बटालियन बीएसएफ के बीओपी नरगांव के क्षेत्र का दौरा किया और प्रभुत्व योजना की समीक्षा की और वृक्षारोपण किया।

वही उन्होंने 152 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बेलागाछी के क्षेत्र का भी दौरा किया और सीमा पर तैनात सैनिकों के सम्मेलन को संबोधित किया। एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने अनुशासन, शारीरिक फिटनेस आदि जैसे विभिन्न पहलुओं पर सैनिकों को संबोधित किया और भारत-बांग्लादेश सीमा की प्रभावी ढंग से रक्षा करने और बल के समग्र सुधार के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की सैनिक सम्मेलन को संबोधित करने के उपरांत वो 17 बटालियन बीएसएफ के बीओपी कुमारगाछ के लिए रवाना हुई जहा वो रात्रि में रुकेंगी ।

एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) कोलकाता ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का लिया जायजा , कड़ी निगरानी का दिया निर्देश

× How can I help you?