एसएसबी 41वी बटालियन के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,पशुपालक हुए लाभान्वित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद

भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन द्वारा बुधवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत भक्सरभिट्ठा गांव एवम् भातगांव पंचायत भवन में पालतू पशुओं के निःशुल्क उपचार और दवा के लिए पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पशु चिकित्सा शिविर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपने अपने पशुओं को लेकर शिविर में पहुंच कर निःशुल्क उपचार करवाया।


इस पशु चिकित्सा शिविर में 41वीं बटालियन के पशुचिकित्सक (वेटेरिनरी) कमांडेंट डॉ. विक्टो साहा द्वारा पालतू पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया एवं पशुओं को लेकर आए लोगों को पशुओं की निःशुल्क जीवनरक्षक दवाइयां भी वितरित की गई। वहीं एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार भातगांव पंचायत भवन में कुल 198 मवेशियों का इलाज किया गया जिसे लेकर आने वाले 41 लोगों को इसका लाभ मिला। एवम् भक्सरभिट्ठा गांव में कुल 243 मवेशियों का इलाज किया गया ।

जिसे लेकर आने वाले 47 लोगों को इसका लाभ मिला। इस मौके पर भारी संख्या स्थानीय लोगों ने भी अपने पालतू पशुओं का इलाज करवाकर सुविधाओं का लाभ उठाया। 

एसएसबी 41वी बटालियन के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,पशुपालक हुए लाभान्वित