अररिया :गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

26 जनवरी, 2024 गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी को जिला प्रशासन अररिया द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 09:00 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में प्रो० चन्द्रशेखर, मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री, अररिया के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा।

मुख्य समारोह के उपरांत समाहरणालय अररिया में 10:00 बजे पूर्वा० में जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा। इसी प्रकार 10:15 बजे पूर्वा० में डीआरडीए अररिया परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित है।

10:25 बजे पूर्वा० में अंबेडकर प्रतिमा स्थल (अनुमंडल कार्यालय परिसर), 10:35 बजे पूर्वा० में जिला परिषद अररिया,11:00 बजे पूर्वा० में पुलिस केंद्र अररिया, 11:30 बजे पूर्वा० में चिन्हित महादलित टोलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित है। 12:30 बजे अप० में नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में प्रशासन बनाम पत्रकार एकादशी के बीच फेंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम 4:30 बजे से टाउन हॉल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन निर्धारित है।

अररिया :गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन