कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी में शिक्षा संवाद कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमडीएम प्रभारी कोचाधामन डीटू बसाक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित शिक्षा,स्वास्थ्य एवं श्रम से जुड़े विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना,पोशाक योजना, प्रोत्साहन छात्रवृति योजना,निशुल्क पाठ्य पुस्तक,कन्या उत्थान,जननी बाल सूरक्षा समेत कई योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक एहतशामुल हक ने कहा कि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएं 75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चे ही सरकारी योजनाओं के पात्र होंगे उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों के शिक्षा के प्रति जिम्मेदार बने।इस दौरान इस अवसर पर इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं के बीच ऐडमिट कार्ड का वितरण किया गया। अवसर मौके पर मुखिया नसीम अख्तर अंसारी उप मुखिया तनवीर आलम पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नौशाद आलम शिक्षा विद बाबूल रशीद अध्यापक अब्दुल रउफ, धर्मेंद्र झा,हसीन अख्तर, सरफराज अहमद,सूरज राज,लक्ष्मी कुमारी,हेमा सिन्हा,सबोही नाज, कंचन निधि,आवेदा असगरी,संजू कुमारी,किरण कुमारी समेत कई अभिभावक मौजूद थे





























