किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज के दौला पंचायत में नव निर्मित अंबेडकर कॉलोनी का विधिवत उद्घाटन सचेतक हाजी इजहार अश्फी,विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा विधिवत किया गया। मालूम हो की 15 लाभुको को नव निर्मित आवास का दस्तावेज सौंपा गया है।
कॉलोनी का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री बास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत हुआ है ।नवनिर्मित कालोनी में शौचालय सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध है । उद्घाटन के मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की समाज और देश का तभी विकास संभव है जब गरीबों को उनका अधिकार मिलेगा। वही उन्होंने डीडीसी स्पर्श गुप्ता की सराहना की ।
जबकि विधायक हाजी इजहार अस्फी ने कहा की लगभग डेढ़ सौ परिवार विस्थापित है जिनमे से 15 लोगो को मकान दिया गया है और जल्द ही सभी लोगो को मकान उपलब्ध करवाया जायेगा। वही डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त कॉलोनी निर्माण का उद्देश्य था। उन्होंने कहा की जीविका से भी यहां की महिलाओं को जोड़ा गया है ।इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,मुखिया प्रतिनिधि एखलाकुर रहमान ,हबीबुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे