ईवीएम/वीवी पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में अच्छे से हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग लें सभी सेक्टर पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
त्रुटि होने पर कैसे मशीनों को ठीक किया जायेगा, इसे अच्छे से जानें
किशनगंज /प्रतिनिधि
लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के मद्देनजर खेल भवन ,खगड़ा में सेक्टर पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिलाया गया। जिले के 132 सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी, तुषार सिंगला ने कहा कि मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य प्रशिक्षकों द्वारा बतायी गयी बातों को ध्यान से सुनें और सीखें। निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण होता है।अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन कार्य को सरल ढंग से करवाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवी-पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। संशय की स्थिति में बार-बार प्रशिक्षक से हैण्डऑन ट्रेनिंग लें। त्रुटि होने पर कैसे मशीनों को ठीक किया जायेगा, इसे अच्छे से जानें।ईवीएम/वीवी-पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में किसी भी तरह का संशय नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी-दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों को संपादित करना है। निर्वाचन कार्य में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने बूथों का भौतिक सत्यापन कर लेंगे। संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे। कम्युनिकेशन प्लान, बूथ पर शौचालय, रौशनी, पेयजल, आवागमन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व, मतदान की पूर्व संध्या एवं मतदान के दिन किन-किन बातों का ध्यान रखना है, विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन,विधि-व्यवस्था एवं शिकायत प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, चुनाव व्यय की निगरानी, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम/वीवी पैट की कार्यप्रणाली, समन्वय, स्वीप सहित चुनाव के अन्य महत्वपूर्ण पहलूओं से सेक्टर पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, एडीएम,डीसीएलआर,एसडीएम,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।