किशनगंज :कोचाधामन प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख की बच गई कुर्सी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सरफराज आलम

कोचाधामन प्रखंड प्रमुख और प्रखंड उप प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही रस्साकसी मंगलवार को समाप्त हो गई।बता दे की प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन प्रखंड उप प्रमुख समदानी बेगम भारती की कुर्सी बच गई। मालूम हो कीपांच जनवरी को लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशासनिक स्तर पर विशेष बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति शम्स तबरेज आलम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल प्रमुख निशात प्रवीण और उप प्रमुख समदानी बेगम भारती मौजूद थे।लेकिन निर्धारित समय के दौरान कोई भी पंचायत समिति सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए ।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में प्रमुख, उप प्रमुख के अलावा कोई भी पंचायत समिति सदस्य शामिल नहीं हुए जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सका।वही प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार रहने से समर्थकों ने खुशी का इजहार कर प्रमुख एवं उप प्रमुख को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस संबंध में प्रमुख निशात प्रवीन उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने कहा कि कुछ समिति सदस्य गण नाराज थे।उसे मना लिया गया है।इस दौरान विधी व्यवस्था के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय परिसर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे।

किशनगंज :कोचाधामन प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख की बच गई कुर्सी