अररिया /बिपुल विश्वास
जिला पदाधिकारी श्री इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में 26 जनवरी 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की पूर्व तैयारी लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में आयोजित किया जायेगा।
जहां 09ः00 बजे पूर्वा0 में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। स्टेडियम में ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट के बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जायेगी। इसके बाद सहमारणालय अवस्थित विभिन्न कार्यालयों तथा 11ः30 बजे पूर्वा0 में चिन्हित महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
बैठक में झाँकी प्रदर्शन हेतु एक समिति गठित करने का निर्देश दिया गया, जो झाँकी प्रदर्शन का विषय निर्धारित करेंगे। बैठक में झाँकी प्रदर्शन हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, डीआरडीए, उत्पाद, योजना, आईसीडीएस, कृषि, नगर परिषद इत्यादि विभागों को सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
परेड का पूर्वाभ्यास हेतु 20 जनवरी से 24 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई। कार्यपालक अभियंता, भवन को स्टेडियम में वैरिकेटिंग एवं रंग-रोगन की व्यवस्था समय सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया। साथ ही साथ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अररिया को स्टेडियम, समाहरणालय सहित विभिन्न प्रतिमा स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारसिगंज, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता गण उपस्थित थे।