कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर। किराना दुकान में घुसकर चोरों ने नकदी सहित चांदी के सिक्कों की चोरी की यह घटना कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में किराना दुकानदार रामसखी राम के किराना दुकान से 20 हजार रुपए नगद व चांदी के 40 सिक्कों की चोरी कर फरार हो गये।
इस घटना की जानकारी किराना दुकानदार को उस समय हुई जब रविवार की सुबह वह दुकान खोलने के लिए गया था। दुकान जब दुकानदार ने खोला तो देखा कि दुकान में रखे गये बीस हजार रुपये नकदी और दुकान में रखे गये चांदी के सिक्के की चोरी हो गयी।
इस मामले में पीडित ने थाने में पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दी और मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगाया। इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 388