किशनगंज :विद्यालय में समारोह का हुआ आयोजन,सेवानिवृत शिक्षको को दी गई विदाई

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के उच्च विद्यालय मस्तलिया में दो मध्य विद्यालय चूनामारी में एक और मध्य विद्यालय सतभीट्टा में एक शिक्षक सेवानिवृत हो गए।इसे लेकर तीनों विद्यालय में समारोह का आयोजन कर विद्यालय से सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई दी गई।इस अवसर पर उच्च विद्यालय मस्तलिया में सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक नजीरुल इस्लाम और सहायक शिक्षक फैयाज आलम को विद्यालय परिवार की ओर से को फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।


वहीं मध्य विद्यालय चूनामारी में विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक नइम अख्तर को सम्मान के साथ विदाई दी गई। जबकि मध्य विद्यालय सतभीट्टा में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिन्हा के सेवानिवृत पर उसे भी फूलमाला व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई।

इस अवसर पर इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद मांझी प्रखंड सचिव सादिर आलम प्रधानाध्यापक मलय कांति घोष, बुद्ध देव प्रसाद,अली इमाम,मनाजिर हसन, महफूज आलम, श्यामल बसाक,मु सियाक, मृत्युंजय कुमार,जसीम अख्तर,चूनचून प्रसाद,जूनेद आलम, जहांगीर आलम,मु एहशानुल्लाह, इकबाल हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता फैजान आलम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई