ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक,प्रभारी डीएम ने दिए कई निर्देश
किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रभारी जिलाधिकारी – सह- उप विकास आयुक्त ,स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सहायता राशि से लाभूकों का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार सीएम आवास योजना अन्तर्गत प्रथम किस्त प्राप्त लाभूकों से आवास पूर्ण करने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया।
स्वच्छता योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण करने का निदेश दिया गया। साथ ही, पंचायत के लाभूको से नियमित रूप से उपयोगिता शुल्क वसूल करने का निदेश दिया गया। पंचायत सरकार भवन की जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी सीओ को निदेश किया गया।
उक्त बैठक में एडीएम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, व अन्य पदाधिकारी /कर्मी उपस्थित थे।