पटना :मंत्री अशोक चौधरी ने श्याम रजक पर बोला हमला ,कहा 11 साल पहले क्यों छोड़ा था आरजेडी को ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक को जदयू से निष्कासित किए जाने के बाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है ।राजद में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने नीतीश कुमार को दलित विरोधी करार दिया था ।

जिसपर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा श्याम रजक कैसे है यह जाहिर हो चुका है ।श्री चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि श्याम रजक को 11 साल लग गए ये समझने में की नीतीश दलित विरोधी है ।इससे समझा जा सकता है कि श्याम रजक कैसे है, अगर आजेडी अच्छी थी तो 11 साल पहले क्यों छोड़ा था आरजेडी को..!

पटना :मंत्री अशोक चौधरी ने श्याम रजक पर बोला हमला ,कहा 11 साल पहले क्यों छोड़ा था आरजेडी को ?