देश :सुशांत मौत मामले के गवाहों कि सुरक्षा को लेकर नीरज सिंह ने जताई आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी दिन प्रति दिन उलझती ही जा रही है ।हर दिन उनकी मौत के बाद नए खुलासे हो रहे है ।यही नहीं अभी तक सुशांत के दोस्त और काम करने वालों ने जिस तरह का बयान मीडिया के सामने दिया है साथ ही उनकी बहन के द्वारा जो वीडियो जारी किए गए है उससे कहीं यह नहीं लगता कि सुशांत सिंह राजपूत आत्म हत्या कर सकते है ।

ताजा मामला गवाहों कि सुरक्षा से जुड़ा हुआ है ।सुशांत के भाई नीरज सिंह ने आज 
कहा कि उन्हें डर है कि कहीं मुंबई पुलिस गवाहों को मार ना दे । नीरज सिंह ने कहा कि हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि ऐसा न हो मुंबई पुलिस के अंदर कोई गड़बड़ी हो जाए और गवाहों को निपटा दिया जाए।

उच्चतम न्यायालय का फैसला आ जाए उसके बाद हम गवाहों की सुरक्षा और अन्य अहम बिंदुओं पर केंद्रीय गृह मंत्री से भी बात करेंगे  ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया में आ कर बयान देने वाले कई लोगो को धमकी मिलने की बात सामने आई है ।जिसके बाद नीरज सिंह ने आशंका जाहिर किया है ।

देश :सुशांत मौत मामले के गवाहों कि सुरक्षा को लेकर नीरज सिंह ने जताई आशंका