न्याय यात्रा स्वागत सम्मेलन सभा का हुआ आयोजन,सरकार के खिलाफ पंच सरपंचों ने खोला मोर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में रविवार को न्याय यात्रा स्वागत सम्मेलन सभा का आयोजन किया गया ।मालूम हो की बीते 2 अक्टूबर गांधी जयंती से पश्चिम चंपारण से निकली न्याय यात्रा आज अलग अलग जिलों से होते हुए किशनगंज पहुंची जहा यात्रा में शामिल नेताओ का जोरदार स्वागत किया गया ।

यात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार निराला ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित सदस्यों को उनका अधिकार मिले उसके लिए 11 सूत्री मांगो को लेकर न्याय यात्रा निकाली गई है उन्होंने कहा की न्याय के साथ विकास की जो अवधारणा है उसके लिए ग्राम कचहरी को सशक्त करने की जरूरत है।

लेकिन सरकार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।उन्होंने कहा की सरकार यदि पंच और सरपंचों के साथ न्याय करती तो आज न्याय यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती ।वही जिला अध्यक्ष जफर आलम ने कहा की 2006 से लगातार हम लोग आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जो की निंदनीय है ।उन्होंने कहा की यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

न्याय यात्रा स्वागत सम्मेलन सभा का हुआ आयोजन,सरकार के खिलाफ पंच सरपंचों ने खोला मोर्चा