किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है ।रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने युद्ध को रोकने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है ।उन्होंने कहा की इजरायल के द्वारा मजलूमों के ऊपर जुल्म किया जा रहा है और अभी तक 7 हजार से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है ।
उन्होंने कहा की इस युद्ध को तुरंत रोका जाना चाहिए ताकि इंसानियत को बचाया जा सके।वही उन्होंने शहर के अंजुमन इस्लामिया में मंगलवार को दुआइया मजीलिस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लोगो से शामिल होने की अपील करते हुए कहा की जाति और धर्म से ऊपर उठ कर लोग इसराइल के खिलाफ आवाज बुलंद करे यही वक्त की जरूरत है।वही एआईएमआईएम नेता आदिल हसन ने कहा की नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन उनका एक भी संदेश इस मामले पर नहीं दिखा जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।