किशनगंज के रोहित ने 67वीं बीपीएससी में 145वा रैंक किया हासिल,परिजनों में हर्ष का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के रूईधासा निवासी रोहित कुमार ने 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता हासिल की है।रोहित को 145वां रैंक हासिल किया है। वे कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।मालूम हो की रोहित के पिता किशुनदयाल राय मधेपुरा जिले के पुरैनी में सीओ के पद पर कार्यरत हैं।

महज 24 साल की उम्र में ही इन्हें सफलता मिली है।दो माह पूर्व इनका चयन सीडीपीओ के पद पर अंतिम रूप से हुआ था। इस बार यूपीएससी की मेंस की परीक्षा दे चुके हैं।इन्हें दूसरे प्रयास में सफलता मिली है।मालूम हो की इससे पूर्व साक्षात्कार तक पहुंचे थे।

रोहित की सफलता में पिता किशुनदयाल राय, माता मंजू देवी एवं दो भाइयों का सहयोग रहा।रोहित ने बताया की पिता के कार्यालय में कभी कभी जाता था , पापा को देख अधिकारी बनने की इच्छा जागृत हुई। रोहित ने मैट्रिक की परीक्षा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंटर पूर्णिया व स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को टिप्स देते हुए उन्होंने कहा की कभी भी किसी का नेगेटिव पक्ष न देखें। ये न सोचें कि वो सफल नहीं हो रहा तो परीक्षा बहुत कठिन है। आप ये देखे की आखिर कोई सफल भी तो होता है। पॉजिटिव सोच रखते हुए ईमानदारी से प्रयास करने वाले हर हाल में सफल होंगे।उनकी सफलता पर परिजनों एवं शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है और बधाइयो का तांता लगा हुआ है। इंजीनियर मुकुल विश्वास सहित अन्य लोगो ने उन्हें बधाई दी है।

किशनगंज के रोहित ने 67वीं बीपीएससी में 145वा रैंक किया हासिल,परिजनों में हर्ष का माहौल