बेणुगढ़ में बनेगा विधुत शक्ति उपकेंद्र सीओ ने किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ में आरडीएसएस योजना अंतर्गत प्रस्तवित 33/11केभी विद्युत शक्ति उपकेंद्र के लिए शनिवार को टेढ़ागाछ सीओ द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने बताया डीएम के निर्देशानुसार 60×40 मीटर सरकारी व गैरसरकारी भूमि का चयन कर भूअर्जन की कार्रवाई की जानी है।जिसमें बेणुगढ़ में बिहार सरकार की जमीन का निरीक्षण किया गया है। विधुत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया है।इस दौरान अंचल अमीन अवधेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य निखिल चंद्र दास व वार्ड सदस्य भी मौजूद थे।

बेणुगढ़ में बनेगा विधुत शक्ति उपकेंद्र सीओ ने किया स्थल निरीक्षण