किशनगंज /प्रतिनिधि
धर्मगंज मस्जिद रोड में जदयू किशनगंज नगर अध्यक्ष डा नूर आलम की अध्यक्षता में नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र् अन्तर्गत 34 वार्डो में पदाधिकारियों के मनोनयन पत्र समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी 34 वार्डो में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव चयन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि पिछले दिनों डा नूर आलम को किशनगंज नगर का जदयू अध्यक्ष मनोनीत किया गया था।
तबसे डा नूर आलम लगातार दिन रात मेहनत करके किशनगंज-नगर क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया है। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 18 सालों से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार के 12.50करोड़ लोगों को अपना परिवार मान कर रात दिन उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। जबसे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एनडीए को छोड़कर कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं तबसे भाजपा और एआईएमआईएम नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कोशिशों का नतीजा है कि आज भाजपा के विरूद्ध मजबूत एवं शसक्त INDIA का निर्माण सभी विपक्षी दलों ने मिलकर किया है।2024 में नरेन्द्र मोदी की सरकार की विदाई तय है। पिछले दस सालों में नरेंद्र मोदी की केन्द्र सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, युवा, बेरोजगार युवाओं के लिए कोई काम नहीं किया है। सिर्फ जुमले बाजी कर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने काम किया है।
देश की जनता इस बार ठान लिया है और मोदी सरकार की विदाई तय है। कार्यक्रम को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद सिकंदर हयात शैली, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह नगर प्रभारी अब्दुल बारिक उर्फ चांद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डा नूर आलम ने लोगों से अपील की आप लोग अधिक से अधिक संख्या में जदयू से जुड़ें और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। सभी बिहारी चाहते हैं कि इस बार नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बनें ताकी जिस तरह उन्होंने बिहार की तस्वीर व तकदीर बदलने का काम किया है अगर वो देश का प्रधानमंत्री बनते हैं तो इंडिया को बहुत ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि इस बार किशनगंज लोकसभा की जनता गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं की आवाज मास्टर मुजाहिद आलम को सांसद के रूप में देखना चाहती है। अगर मास्टर मुजाहिद आलम को टिकट मिलता है तो उनकी पूरे देश में एतिहासिक जीत होगी। कार्यक्रम जदयू जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रियाज़ अहमद भी मौजूद थे।