किशनगंज :दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद,नियंत्रण कक्ष क्रियाशील

SHARE:


दुर्गा पूजा 2023 की महासप्तमी पर किशनगंज शहरी क्षेत्र समेत जिलांतर्गत सभी प्रखंड व नगर क्षेत्र में किशनगंज डीएम तुषार सिंगला और एसपी डॉ इनाम उल हक़ के संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ने सभी पूजा पंडाल में विधि – व्यवस्था संधारण हेतु मुस्तैद रहे।

एसडीएम और एसडीपीओ गस्ती करते रहे।साथ ही सभी बीडीओ और सीओ अपने – अपने क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहे।
डीएम तुषार सिंगला ने जिलेवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ पर्व मनाने की अपील की है।


डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर रात्रि में शहरभर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ साथ प्रथम तीन आकर्षक पूजा पंडाल,प्रतिमा और सर्वश्रेष्ठ नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण का चयन हेतु गठित चयन समिति जिले भर के दुर्गा पूजा पंडाल पर नजर बनाए हुए हैं।


जिला नियंत्रण कक्ष सतत क्रियाशील है। सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है।
जिलेभर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विधि – व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था , साफ सफाई, लाइटिंग , दंडाधिकारियों, महिला/ पुरुष पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति , अग्निशमन दस्ता, स्वास्थ सुविधा , नियंत्रण कक्ष , महिला दर्शक के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।


वरीय पदाधिकारी तथा गस्ती दल दंडाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/ पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति को देखा एवं पूजा आयोजकों से मिलकर स्थिति से अवगत हुए। जिलेभर में पर्व को लेकर काफी उत्साह और उमंग है।

सबसे ज्यादा पड़ गई